Punjab:Home Attacked With Petrol Bomb In Hoshiarpur|बदमाशों ने घर पर फेंका पेट्रोल बम,CCTV में कैद

2023-01-06 5

#Punjab #PetrolBumb #cctv
होशियारपुर में उस समय दहशत का माहौल व्याप्त हो गया जब बुधवार रात करीब दो बजे मोहल्ला सन सिटी में अज्ञात लोगों ने एक घर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मकान मालिक अमरजीत सिंह पुत्र केहर सिंह ने बताया कि जब धमाका हुआ तो उन्हें लगा कि शायद बिजली का शार्ट सर्किट हुआ है लेकिन जब उन्होंने सीसीटीवी चेक किया तो मामला कुछ और ही निकला।